प्राकृतिक आपदा: बाढ़

बाढ़ 

                   
बाढ़ 



बाढ़  ज़्यादातर भारी वर्षा के कारण होता है । भारी वर्षा से इतना पानी इकट्ठा हो जाता है की वो घरो और सड़को तक आ जाता है । कभी-कभी नदी के बांद टूटने से भी बाढ़ आ जाती है । बाढ़ से भारी तबाही होती है और जन-जीवन अस्थ - व्यस्थ  हो जाता है । सड़को में पानी भरने  की वजह से लोगो को खाना - पानी भी नहीं मिल पता । सड़को में निकलना दूभर हो जाता है । बाढ़ की वजह से फसलो को बहुत नुकसान  होता है ।

बाढ़  से जुड़े अन्य तथ्य :


  • सं 1931 में चीन में आए बाढ़ में 25 से 37 लाख लोग मारे गए थे । यह दुनिया का सबसे खतरनाक बाढ़ था । 
  • सं 1993 में मिसिसिप्पी (Mississippi) में आए बाढ़ 500 मील लंबा और 200 मील चौड़ा था । उसने  50,000 घरो को तबाह कर दिया था । 

 मिसिसिप्पी  में बाढ़

  • बाढ़ का पानी जब 2 मीटर से अधिक हो जाये, तो वो अपने साथ बड़े-बड़े वाहनों को भी वहा कर ले जाता है । 

  • बाढ़ में तैरना बहुत खतरनाक हो सकता है ।  इससे जान भी जा सकती है । 
  • रेगिस्तान में भी बाढ़ आ सकती है । 

रेगिस्तान में बाढ़

  • सं 2015 में दक्षिण भारत में आए बाढ़ मे 500 से ज़्यादा लोग मारे गए और 50,000 करोड़ से ज़्यादा रुपयो की सम्पति का नुकसान हुआ । 

दक्षिण भारत में बाढ़

बाढ़ से बचाव 

  • यदि आपको बाढ़ की सूचना मिलती है तो पहले से ही कुछ दिनों का खाना, पानी, दवायां अपने पास जमा करके रख ले । 


  • टीवी या रेडियो से पल - पल की जानकारी अपने पास रखे । 
  • समय हो तो अपने घरो की जरूरी चीज़े सबसे ऊपर वाले फ्लोर में रख दे । 



  • 5 -6 इंच के गहरे पानी में न चले । बच्चो को बाढ़ के पानी से दूर रखे । 
  • बाढ़ में गाड़ी ना चलाएं । 



  • प्रशासनों दी गई निर्देशो का पालन करे । 
  • बिजली के खम्बो से  दूर रहे ।